भारतीय पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भरोसा जताया है कि टी20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट सूर्यकुमार यादव टेस्ट क्रिकेट में भी धमाल मचा सकते हैं। सूर्यकुमार यादव का चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट के लिए हुआ है। सूर्या के लिए टी20 क्रिकेट में पिछला साल लाजवाब रहा है। वह आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 पायदान पर है, वहीं हाल ही में उन्हें टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है। सुरेश रैना का मानना है कि SKY टेस्ट क्रिकेट में कई शतक और दोहरे शतक बनाने की क्षमता रखते हैं।
जियो सिनेमा से भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा ‘बिल्कुल, वह जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे लगता है कि उसे तीनों प्रारूपों में खेलना चाहिए और उसके बिना तीनों प्रारूपों का अस्तित्व ही नहीं होना चाहिए। जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया, जिस तरह से वह इरादे दिखाते हैं, जिस तरह से वह अलग-अलग शॉट्स की योजना बनाते हैं, वह भी निडर होकर खेलते हैं और जानते हैं कि मैदान का उपयोग कैसे करना है।’
उन्होंने आगे कहा “वह मुंबई का खिलाड़ी है और लाल गेंद से क्रिकेट खेलना जानता है। मुझे लगता है कि उसके पास एक अच्छा मौका है – टेस्ट क्रिकेट खेलने से उसे वनडे में एक और प्रतिष्ठा और साथ ही कुछ स्थिरता भी मिलेगी। वह कई 100 और फिर 200 रन बनाएगा।’
बता दें, ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का आगाज 9 फरवरी से होगा। इस दौरान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार टेस्ट के अलावा तीन मैच की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। भारत के लिए यह टेस्ट सीरीज कई मायनों में खास है। टीम इंडिया की नजरें ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला पायदान हासिल करने पर भी होगी। अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को 2-0 या 3-1 से हराता है तो वह टी20 और वनडे के बाद टेस्ट में भी नंबर 1 का ताज हासिल कर लेगी।