जयपुर. राजस्थान में सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा के लीक पेपर और स्थगित की किए गए ग्रुप सी और डी की परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी को किया गया है। प्रशासन इस बार कोई गलती नहीं करना चाहता इसलिए कड़ी सुरक्षा के बीच एग्जाम सेंटर्स में पेपर बांटे जाएंगे। एग्जाम हॉल में एक घंटे पहले प्रवेश मिलेगा। 29 जनवरी को 28 जिलों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
कंट्रोल रूम स्थापित
केंडिडेट्स की सुविधा के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय एवं आयोग कार्यालय में 27 से 29 जनवरी 2023 तक कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। किसी प्रकार की कठिनाई होने पर इनसे संपर्क किया जा सकता है। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के समय से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा।
यह है एग्जाम का टाइम
ग्रुप-सी में विज्ञान और पंजाबी विषय के अभ्यर्थी और ग्रुप-डी में संस्कृत एवं गणित विषय के अभ्यर्थी रखे गए हैं। ग्रुप-सी की सामान्य ज्ञान परीक्षा प्रात: 10.30 से 12.30 बजे तक एवं ग्रुप-डी की सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
अभ्यर्थियों को ग्रुप अनुसार अलग-अलग प्रवेश-पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ठ कर डाउनलोड किए जा सकते हैं । इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है।