ा, रायसेन। गणतंत्र दिवस (Republic day) समारोह में शराब (Liquor) पीकर गदर मचाने का मामला सामने आया है। शराबियों की इस हरकत से परेशान छात्र-छात्राओं (Students) ने कार्यक्रम संपन्न होने तक धैर्य रखा। फिर दूसरे दिन शराब पीकर गदर मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर छात्र-छात्राए सड़क पर उतर गए। छात्रा छात्राओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर नेशनल हाइवे (National highway) पर जाम लगा दिया। अचानक चक्का जाम करने से नेशनल हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। आनन-फानन में जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित छात्र-छात्राओं से चर्चा की। छात्र-छात्राएं मौके पर कलेक्टर (Collector) को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।
जानकारी के अनुसार स्कूल में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने शराब के नशे में गदर मचाया था। मामले को लेकर देवरी थाने में शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कार्रवाई नहीं होने से नाराज छात्र-छात्राओं ने अचानक नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम और पुलिस अधिकारी ने उन्हें समझाने का प्रायस किया, लेकिन छात्र छात्राएं मौके पर कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। समाचार के लिखे जाने चक्काजाम जारी थी।