तुमगांव । विश्व धरोहर सिरपुर बचाने,हाईवे स्थिति खैरझिटी,कौंवाझर,मालिडीह के कृषि भूमि,गरीबों का काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से क्षेत्र के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखण्ड सत्याग्रह चल रहा है।आज अखन्ड सत्यग्रह के 12 वें माह के 338 वें दिन लाभगग 35 किसान, जवान और महिला किसानों ने भाग लिया। आज अखंड सत्याग्रह स्थल में राष्ट्रीय किसान मोर्चा दिल्ली के नेता श्री राम सुरेश वर्मा समर्थन देने सत्याग्रह स्थल पहुँचे।आज अखंड सत्याग्रह का नेतृत्व प्रदेश किसान नेता छन्नूलाल साहू अशोक कश्यप,दशरथ सिन्हा,डेविड चंद्राकर,अलखराम साहू,नाथूराम सिन्हा,बिषरूराम ध्रुव ने किया।आज सत्याग्रह में शामिल कार्यकर्ताओं को राज्य आंदोलन कारी किसान मोर्चा के संस्थापक दाऊ जी.पी.चंद्राकर, प्रदेश किसान नेता छन्नूलाल साहू,उदयराम चंद्राकर,अलखराम साहू,नाथूराम सिन्हा,सुधुराम पटेल,अशोक कश्यप,श्रीमती राधबाई सिन्हा, ललीता साहू,नीरा ध्रुव सरपंच, हीराबाई यादव,पीली बाई परमार, सुकवारो साहू आदि ने संबोधित किया।अखंड धरना सत्याग्रह में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य आंदोलनकारी प्रदेश किसान नेता दाऊ जी.पी.चंद्राकर ने कहा कि संविधान और कानून की इतनी ताकत है कि करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के मालिक द्वारा भ्रष्ट पैसे के द्वारा नौकरशाह दलालों से अवैधानिक निर्माण कार्य कराया।वहीं भ्रष्ट नौकरशाह संविधान और कानून के घेरे में आ गए और अब उन्हीं के द्वारा अवैध निर्माण कार्य के भवन को तोड़ने के लिए लाचार हो गए।छन्नूलाल साहू ने कहा दो नंबर की कमाई से भ्रष्ट पूंजीपति मदहोश होकर कानून कायदा को ताक पर रखकर अवैधानिक कार्य में लिप्त हो गए।उदयराम चंद्राकर ने कहा की करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के शोषक मालिक को एक न एक दिन किसानों के और सरकारी जमीनों को अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण कराया था,वही भ्रष्ट उद्योगपति संविधान और कानून के घेरे में आकर अपने द्वारा किए गए अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए लाचार हो गए हैं।अलखराम साहू ने कहा कि आज जनशक्ति के सामने बड़े से बड़े पूंजीपति को भी कानून के डंडे के सामने झुकना पड़ता है। श्रीमती राधाबाई सिन्हा ने कहा कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था के सामने उद्योगपति राजनेता और नौकरशाहों को भी कानून के सामने डंडा डालना पड़ेगा।पीलीबाई परमार ने कहा कि किसान मोर्चा द्वारा लाखों लाख किसान के हित में और इस अंचल के हरियाली और खुशहाली को बचाने के लिए अखंड धरना सत्याग्रह चलाया जा रहा है वह 1 दिन रंग लाकर ही रहेगा और इसमें किसानों की जीत होकर रहेगी।
You May Also Like
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news