महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, समता काॅलोनी रायपुर में 26/01/2023 को बड़ी धूमधाम से 74 वाँ गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी मनाया गया। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय श्री अशोक अग्रवाल जी (अध्यक्ष, रेडक्राॅस सोसायटी एवं रिटायर्ड प्।ै आॅफिसर), आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी (चेयरमेन, मैक), आदरणीय श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी (ट्रस्टी, मैक ) एवं जे.सी. सी.ए. श्री अमिताभ दुबे जी (सुपर चेप्टर कोच एवं ग्रीन आर्मी संस्थापक) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया, तत्पश्चात मैक के रोवर रेंजर एवं छात्र-छात्राओं द्वारा मार्चपास्ट कर सलामी दी गई। मैक बैण्ड छात्रों की शानदार देशभक्ति गीतो में – ये देश है वीर जवानो का…………., सुनो गौर से दुनिया वालों……. वंदे मातरम् जैसे गीतों ने समा बांधा। देश भक्ति गीतो पर नृत्य की सुन्दर प्रस्तुतियों दी गई।
गणतंत्र दिवस के अपने उद्बोधन में आदरणीय मुख्य अतिथि ने देश के सभी शूरवीरों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सिर्फ अधिकारों नही कर्तव्यों को भी पूरी निष्ठा से निभाना होगा। देश निमार्ण के लिए देश हित के छोटे-छोटे कार्य करने में कभी पीछे नही हटना चाहिए। इस संदर्भ में उन्होंने मैक की बहुत प्रशंसा की। आदरणीय चेयरमेन सर ने गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज राष्ट्र और धर्म दोनों की आवश्यकता है, दोनों का महत्व है किन्तु फिर भी राष्ट्रधर्म सर्वोपरि होना चाहिए। युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि अगर मनुष्य अपने जीवन में अनुशासन को अपना ले तो जीवन धन्य हो जायेगा। छब्ब् जीवन से जुड़ी एक छोटी सी घटना का जिक्र करते हुए स्वयं के अनुभव साझा किया एवं कहा कि अब वक्त है कृत संकल्पित होने का। सुपर चेप्टर इंचार्ज एवं ग्रीन आर्मी के संस्थापक/अध्यक्ष जे.सी. अमिताभ दुबे जी ने इस शुभ अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी के समय जिस देशप्रेम एवं राष्ट्रभक्ति, की आवश्यकता थी, उसी भाव के युवाओं की आज की देश के नव निर्माण के लिए आवश्यकता है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एम.एस.मिश्रा ने गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजन के शुभ दिन को विशेष संयोग बताते हुए सभी का हार्दिक स्वागत किया एवं कहा कि माँ सरस्वती से प्रार्थना करे कि, हर युवा हर व्यक्ति को सच्चा ज्ञान दे जो राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सके। गणतंत्र दिवस समारोह के बाद सरस्वती पूजन कर बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया। माँ शारदे की नव प्रतिमा की स्थापना एवं पूजन पूरे हर्षोल्लास एवं विधि विधान से पंडित आदरणीय श्री गिरिजा शंकर गौतम एवं के द्वारा करवाया गया। मैक बैण्ड छात्रों द्वारा सुंदर भजन प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी, प्राचार्य डाॅ. एम.एम. मिश्रा एवं एडमिनिस्ट्रेटर श्री सिद्धार्थ सभरवाल जी के मार्गदर्शन में किया गया।
आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी द्वारा प्रस्तुत भजन शाम ढले यमुना किनारे………….. एवं श्री नाम संकीर्तन से उपस्थित सभी लोग मंत्रमुग्ध हो झूम उठे। पीले एवं धवल वस्त्र में उपस्थित छात्र-छात्राएं अद्भुत छटा बिखेर रहे थे। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण कर किया गया। कार्यक्रम में पूरा मैक परिवार उपस्थित रहा।