लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बीते शनिवार को भीषण दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने भीड़ को रौंद दिया. जिससे इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. साथ ही सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है.
दरअसल, पूरी घटना पीलीभीत बस्ती मार्ग पर सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामापुर चौकी क्षेत्र के गांव पनगी खुर्द की है. यहां रात 7.40 बजे कार और स्कूटी की टक्कर के बाद घायल हुए लोगों को देखने के लिए गांव वाले सड़क किनारे आ गए थे. इसी दौरान बहराइच से लखीमपुर की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया. जिससे 6 लोगों की मौत हो गई.
घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. उधर, सीएम योगी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताते हुए तेजी से राहत बचाव के निर्देश दिए. गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है, जबकि 2 लोगों का इलाज लखीमपुर स्थित अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं, इस घटना में मारे गए लोगों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले जांच में जुटी हुई है.