रायपुर, राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में स्थित ऑडिटोरियम में 28 से 30 जनवरी तक आयोजित राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में छत्तीसगढ़ी साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ी साहित्य सम्मेलन का शुभारंभ संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग श्री विवेक आचार्य ने दीप प्रज्ज्वलित और राजगीत के साथ किया। इस अवसर पर साहित्यकार श्री रामेश्वर वैष्णव ने उपस्थित साहित्यकारों को सम्बोधित कर अपना अनुभव साझा किया।
साहित्य सम्मेलन प्रथम सत्र में छत्तीसगढ़ के लोक साहित्य के उन्नयन में युवाओं की भूमिका विषय पर आधारित थी। जिसमें पांच प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता निभाई। जिसमें डॉ. पी. सी. लाल यादव गंडई-पंडरिया, श्रीमती सरला शर्मा भिलाई-दुर्ग, डॉ. अनिल कुमार भतपहरी रायपुर, श्री चंद्रशेखर चकोर रायपुर और श्री सुदामा गुप्ता सरगुजा के लोक साहित्यकार शामिल हुए। इसी तरह दूसरे सत्र में 7 साहित्यकारों ने भाग लिया। जिसमें डॉ. सुधीर पाठक सरगुजा, सुश्री कुसुम माधुरी टोप्पो जशपुर, श्री रूद्र नारायण पाणिग्रही जगदलपुर, श्री अरुण कुमार निगम दुर्ग, सुश्री शकुंतला तरार रायपुर और डॉ. सुधा वर्मा रायपुर के साहित्यिकार शामिल हुए। छत्तीसगढ़ लोक साहित्य सम्मेलन का दूसरा सत्र छत्तीसगढ़ के आंचलिक साहित्य में युवाओं की भूमिका विषय पर आधारित रही।
छत्तीसगढ़ साहित्य सम्मेलन में आए प्रतिभागियों ने कहा कि वर्तमान में समकालीन पृष्ठभूमि को लेकर साहित्य की रचनाएं की जा रही है। सरगुजिया, बस्तरिया और मैदानी क्षेत्र के युवक-युवतियों द्वारा छत्तीसगढ़ी के साथ-साथ सरगुजिया,हल्बी,गोंड़ी,सादरी भतरी सहित अन्य बोली में भी रचनाएं सृजन की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व में यह छत्तीसगढ़ी साहित्य श्रुति साहित्य के रूप में थी जिन्हें आज लिपिबद्ध करके संरक्षित किया जा रहा है। इसके परिणाम स्वरूप वर्तमान में सोशल मीडिया में आकर छंद-पद्य पर आधारित अपनी रचनाएं एक ही मंच पर साझा कर रहे हैं। जिससे युवा साहित्यकार आपस में एक दूसरे से भलीभांति रूप से परिचित हो रहे हैं। साहित्यकारों ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य भाषा आयोग का गठन किया गया। अब इसका विस्तार जिला स्तर पर भी किया जा चुका है। जिसकी परिणाम स्वरूप स्थानीय साहित्यकार भी आपस में अपनी रचनाएं साझा कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ी लोक साहित्य सम्मेलन के पहले सत्र में सत्राध्यक्ष डॉ. चितरंजन कर और संचालन डॉ. जितेंद्र शर्मा कर थे। इसी तरह द्वितीय सत्र के सत्राध्यक्ष डॉ. सत्यभामा ऑडिल रायपुर और संचालन श्री राजेश गनोदवाले थे। इस अवसर पर राज्यभाषा आयोग के सचिव श्री अनिल कुमार भतपहरी ने साहित्यकारों को सम्मानित किया।