भारत ने पहले अंडर-19 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इस ऐतिहासिक जीत के पीछे रायपुर की बेटी का अहम रोल है। भारत की महिला खिलाड़ियों की टीम में बतौर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव और फिजियो एक्सपर्ट आकांक्षा सत्यवंशी ने काम किया है। आकांक्षा रायपुर की रहने वाली हैं। यहीं से उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई की कुछ समय स्टेट क्रिकेट संघ के लिए काम किया और इसके बाद नेशनल टीम का हिस्सा बनीं।
जीत का जश्न मनाया गया।
अंडर-19 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को फिट रखना। उन्हें कोई सीरियस इंजरी न हो इसका ख्याल रखना आकांक्षा के जिम्मे ही था। वो टीम इंडिया की बैक बोन बनकर पिछले 5 महीनों से साथ हैं। हर मैच के बाद किस खिलाड़ी को रेस्ट देना है, किसे थैरेपी की जरुरत है ताकि वो मैदान में अच्छा कर पाए ये काम आकांक्षा ने बखूबी संभाला।
टीम को रखा माेटिवेट, हर खिलाड़ी पर नजर
आकांक्षा ने दैनिक भास्कर को बताया कि ये अंडर-19 विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत के लिए अहम था। शुरू से ही तैयारी पर फोकस रहा। टीम इंडिया लगातार टूर पर थी। इस बीच हम टीम के कोच से संपर्क में रहते थे कि किस खिलाड़ी की फिजिकल कंडीशन कैसी है। यंग लड़कियां थी हमने खास ख्याल रखा कि अच्छे प्लेयर्स मैच में रेडी रहें। आकांक्षा ने बताया कि टीम की प्लेयर शेफाली और ऋचा को छोड़कर बाकि की सभी लड़कियां पहली बार बाहर ट्रैवल कर रहीं थीं। हमें यही समझाया जाता था कि जैसे इंडिया के हर मैदान में दम दिखाया है यहां भी दिखाना है। किसी भी तरह की शारीरिक परेशानी न हो इसका हम ध्यान रखते थे।