बेमेतरा . दिव्यांगजनों के जीवन स्तर में वृद्धि तथा आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से शासन द्वारा मोटराइज्ड ट्रायसायकल (बैटरी चलित) योजना चलाई जा रही है। यह योजना राज्य के दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण, समावेशीकरण के साथ सामाजिक न्याय हेतु मील का पत्थर सिद्ध हो रहा है। इसी क्रम में बेमेतरा जिले के कलेक्टर ने दिव्यांग कुंजीलाल को बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदान कर उसकी राह आसान की है।
बेमेतरा के अग्रसेन वार्ड निवासी दिव्यांग कुंजीलाल ने बीते दिनों कलेक्टोरेट बेमेतरा में आयोजित जनचौपाल में कलेक्टर को आवेदन सौंपकर बेमेतरा : कुंजीलाल को मिला बैटरी चलित ट्रायसायकल,अपने चलने-फिरने में होने वाली समस्या से अवगत कराया और बैटरी चलित ट्रायसायकल की मांग की। कलेक्टर ने दिव्यांग कुंजीलाल की समस्या का त्वरित निराकरण करते हुए तत्काल उसे बैटरी चलित ट्रायसायकल उपलब्ध कराने के निर्देश समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को दिए।
कलेक्टर के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने कुंजीलाल को तत्काल बैटरी चलित ट्रायसायकल उपलब्ध कराया। कलेक्टर के त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई के फलस्वरूप तत्काल बैटरी चलित ट्रायसायकल मिलने से कुंजीलाल के चेहरे में मुस्कुराहट आई। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर की संवेदनशीलता की सराहना करते हुए शासन-प्रशासन को हृदय से धन्यवाद दिया। आवेदन देने के पश्चात् शीघ्र बैटरी चलित ट्रायसायकल मिलने पर कुंजीलाल ने कहा कि अब वह कहीं भी आना-जाना कर सकता हूं। अब उसे जरूरी कामों के लिए आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।