झारखंड। धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट में मंगलवार को एक युवती की शादी थी। लेकिन एक चिंगारी से लगी आग ने दुल्हन की मां, बहन, दादा और चाची समेत 15 लोगों की जिंदगी छीन ली। वहीं, दुल्हन इस बात से बिल्कुल अंजान थी कि उसके घर में इतनी बड़ी त्रासदी हो गई है। उसे बताया ही नहीं गया कि उसके परिजनों की मौत हो गई है।
बता दें कि धनबाद के जोड़ाफाटक शक्ति मंदिर रोड स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में मंगलवार की शाम आग लग गई। इस अपार्टमेंट में रहने वाले एक शख्श की बेटी की शादी थी। बताया जा रहा है कि आशीर्वाद अपार्टमेंट में चल रही किसी पूजा के दौरान एक छोटी सी चिंगारी से आग लग गई। आग इतनी फैली कि 15 लोग इसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। वहीं दुल्हन को सिर्फ इतना बताया गया था कि घर में आग लगी है और उसकी मां घायल है। जिसके बाद विवाह स्थल सिद्धि विनायक में न द्वारचार हुआ न जयमाला। सीधे शादी की रस्में शुरू हो गईं। शादी की रस्मों कोपुरा क्र दुल्हन को बिना कुछ बताये ही विदा कर दिया गया।