इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बाद दिल्ली लौट बाए है। उनकी यात्रा का समापन 30 जनवरी को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था। जहां राष्ट्रीय ध्वज पहराने के साथ ही यात्रा पूरी हो गई। इस यात्रा की शुरूआत 7 सितंबर को कन्या कुमारी से हुई थी और 30 जनवरी को पूरी हो गई।
इधर श्रीनगर से दिल्ली लौटने पर पार्टी के नेता, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जानकारी के अनुसार आवास पर पहुंचने पर राहुल गांधी को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। इधर आज बजट पेश होने के दौरान राहुल गांधी संसद में मौजूद रह सकते है।
आपकों बता दें की राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर तक के लिए अपनी भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी। उनकी यात्रा पांच महीने बाद महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर 30 जनवरी को पूरी हुई। इस यात्रा में 146 दिन लगे और राहुल गांधी 12 राज्यों के 75 जिलों से गुजरे।