नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे अगला आम-बजट पेश करेंगी। किसान से लेकर कारोबारी तक हर किसी की निगाह इस बजट पर टिकी हुई है। अब देखना होगा कि मोदी 2.0 के आखिरी पूर्ण बजट (hindi budget 2023) में वित्त मंत्री के पिटारे से क्या-क्या निकलता है। आइए जानते हैं की आप कहां-कहां बजट लाइव देख और पढ़ पाएंगे।
अगर आप 11 बजे के आस-पास घर से बाहर रहेंगे तो पीआईबी के यूट्यूब चैनल के जरिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पूरा भाषण लाइव सुन और देख पाएंगे। आपको हिंदुस्तान भी बजट से जुड़ी हर एक छोटी बड़ी अपडेट लाइव देगा। बजट के हर एक पहलू को जानने के लिए यहां क्लिक करें।
इससे पहले कल यानी 31 जनवरी 2023 को राष्ट्रपति के सम्बोधन के साथ बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। कल देश के सामने आर्थिक समीक्षा (economic survey) पेश किया गया। जिस पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा , “मेरा मानना है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितताओं को देखते हुए निर्यात संभावनाओं पर गौर किये बिना दशक की बची हुई अवधि में जीडीपी वृद्धि दर 6.5 से सात प्रतिशत के बीच रहेगी।”
सीईए ने कहा कि कंपनियों के मजबूत बही-खाते और वित्तीय क्षेत्र में सुधार से आने वाले वर्षों में वृद्धि दर को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर नरमी भारत के पक्ष में है लेकिन जिंसों के दाम के स्तर पर अनिश्चितता और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव प्रमुख चुनौतियां हैं। सीईए द्वारा तैयार वित्त वर्ष 2022-23 की आर्थिक समीक्षा के मुताबिक, रिजर्व बैंक का चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान न तो इतना अधिक है कि निजी खपत को रोके और न ही इतनी कम है कि निवेश के लिये प्रोत्साहन को कमजोर करे।
समीक्षा के अनुसार, देश की अर्थव्यवस्था कुछ धीमी पड़कर अगले वित्त वर्ष में 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। इसके बावजूद यह दुनिया में तीव्र आर्थिक वृद्धि वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा। इसका कारण यह है कि इसने दुनिया के सामने आने वाली असाधारण चुनौतियों से निपटने को लेकर बेहतर प्रदर्शन किया है।