Samsung Galaxy Book 3 Series के नए लैपटॉप लॉन्च, Apple Macbook को देंगे सीधी टक्कर

टेक कंपनी सैमसंग ने अपने बड़े टेक इवेंट Galaxy Unpacked 2023 में Galaxy S23 Series के स्मार्टफोन्स के अलावा तीन धांसू लैपटॉप लॉन्च किए हैं। कंपनी ने लेटेस्ट Samsung Galaxy Book 3 Series के Galaxy Book3 Ultra, Galaxy Book3 360, Galaxy Book3 Pro और Galaxy Book 3 Pro 360 लैपटॉप्स से पर्दा उठाया है। नई Galaxy Book 3 सीरीज में कंपनी ने लेटेस्ट और सबसे पावरफुल 13th Gen Intel लैपटॉप CPU दिया है और इनमें विंडोज लैपटॉप में LPDDR5 RAM और PCIe Gen 4 NVMe SSD स्टोरेज दिया गया है।

Galaxy Book3 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
सबसे पावरफुल सैमसंग लैपटॉप में यूजर्स को 13th जेनरेशन intel core प्रोसेसर दिया गया है और i7-13700H या i9-13900H में से चुनने का विकल्प मिलता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Nvidia GeForece RTX 4050/4070 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। इसमें 16GB से लेकर 32GB तक LPDDR5 रैम का विकल्प दिया गया है। यूजर्स 512GB से लेकर 1TB तक SSD विकल्प में से चुन सकते हैं। अल्ट्रा मॉडल में 100W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Galaxy Book3 Pro सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
पावरफुल Galaxy Book3 Pro सीरीज में 14 इंच और 16 इंच स्क्रीन वाले दो मॉडल्स Galaxy Book3 Pro 360 और Galaxy Book3 Pro (16inch) शामिल हैं। इनमें 13th Gen Intel Core प्रोसेसर मिलता है और वे i5-1340P या i7-1360P में से चुन सकते हैं। इनमें Intel Iris Xe Graphics कार्ड दिया गया है। इन लैपटॉप्स में 8GB से लेकर 32GB तक LPDDR5 रैम मिलती है। यूजर्स 256GB से लेकर 1TB SSD तक स्टोरेज विकल्प चुन सकते हैं। इनमें 65W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

मिलता है Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम
नए लैपटॉप्स में Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले के अलावा एक HDMI, दो Thunderbolt 4, एक माइक्रोSD स्लॉट, USB 3.2 टाइप-A पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है। इनमें 4900mAh क्षमता वाली 76Wh बैटरी दी गई है।

इतनी है नए Galaxy Book3 लैपटॉप्स की कीमत
ग्लोबल मार्केट में Galaxy Book3 Ultra की कीमत 2,199 डॉलर (करीब 180,200 रुपये) से शुरू होती है। इसके लिए प्री-ऑर्डर्स 14 फरवरी से शुरू होंगे और यह 22 फरवरी से उपलब्ध होगा। इसी तरह Galaxy Book3 Pro की शुरुआती कीमत 1,249 डॉलर (करीब 102,400 रुपये) और Galaxy Book3 Pro 360 की शुरुआती कीमत 1,399 डॉलर (करीब 114,700 रुपये) रखी गई है। इनके लिए प्री-ऑर्डर्स शुरू हो चुके हैं और ये 17 फरवरी से सबसे लिए उपलब्ध होंगे।

More From Author

कार्तिक आर्यन की शहजादा को झटका! आज मनीष यूट्यूब पर रिलीज करेंगे अला वैकंठपुरमलो का हिंदी वर्जन?

बजट का असर: सोने ने रचा एक और इतिहास, ₹59000 के करीब पहुंचा गोल्ड, चांदी ₹71000 पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.