स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सत्र की धमाकेदार शुरुआत करने की योजना बना रहा है. 5 टीमों के मालिकाना हक जाहिर करने के बाद बोर्ड खिलाड़ियों के ऑक्शन का आयोजन अगले सप्ताह कर सकता है. अब डब्ल्यूपीएल शुरू होने की तारीख का भी पता चल गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डब्ल्यूपीएल का पहला मैच 4 मार्च को मुंबई और अहमदाबाद के बीच खेला जाएगा. साथ ही बीसीसीआई इस लीग के पहले सत्र का आयोजन मुंबई के डीवाई पाटिल और सीसीआई मैदान पर करने की योजना बना रहा.
रिपोर्ट के अनुसार, 5 मार्च को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. शाम को सीसीआई में दिल्ली और बेंगलुरु की टीम आमने-सामने होगी. वहीं, रात में डीवाई पाटिल स्टेडियम में अहमदाबाद और लखनऊ के बीच मुकाबला खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा. BCCI ने सभी पांचों मालिकों को फ्रेंचाइजी करार पर हस्ताक्षर करने और बैठक के लिए मुंबई में बुलाया है. डब्ल्यूपीएल के पहले सत्र में कुल 22 लीग मैच खेले जाएंगे. लीग चरण की शीर्ष-3 टीमें आगे बढ़ेंगी. प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर रहने वाली टीम फाइनल में सीधे प्रवेश करेगी जबकि दो अन्य टीमें दूसरे स्थान के लिए एलिमिनेटर में एक-दूसरे से भिड़ेगी जो 24 मार्च को होगा.
बीसीसीआई की ओर से हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खिलाड़ियों की नीलामी 12 फरवरी के बाद हो सकती है. इसके अनुसार, बोर्ड की ओर से जानबूझकर नीलामी में देरी की जा रही है. डब्ल्यूपीएल टीमों के फ्रेंचाइजी मालिकों के पास साउथ अफ्रीका टी20 लीग और इंटरनेशनल लीग टी20 में टीमों का मालिकाना हक है. इन दोनों ही लीग के फाइनल क्रमशः 11 और 12 फरवरी को खेले जाएंगे. फाइनल के बाद ही डब्ल्यूपीएल का ऑक्शन होने की संभावना है.