चंडीगढ़. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी एवं सांसद परनीत कौर ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी से सस्पेंड किए जाने के अगले ही दिन ट्विटर पर पार्टी के कारण बताओ नोटिस का स्पष्ट जवाब दे दिया है। उन्होंने लिखा है कि वह पार्टी के फैसले का स्वागत करती हैं और जनता की सेवा करती रहेंगी।
गौरतलब है कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की शिकायत पर अनुशासन कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड निलंबित किया गया था। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने को कहा गया था। परनीत कौर ने अगले ही दिन शनिवार अपने ट्वीट पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है।
जनता से मिलती है ताकत, उनकी ऋणी हूं
परनीत कौर ने ट्वीट कर लिखा- कांग्रेस जो भी निर्णय लेना चाहती है, उसका स्वागत है। उन्होंने हमेशा पार्टी और उन लोगों को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है, जिन्होंने उन्हें बार-बार चुना है। वह उनकी ऋणी हैं और हमेशा की तरह उनकी सेवा करती रहेंगी। उन्हें उनकी ताकत उनके लोगों से मिलती है। बाकी सब सेकेंडरी है।
पार्टी विरोधी गतिविधियों का लगा आरोप
परनीत कौर पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए पार्टी हाईकमान को शिकायत भेजी थी। कांग्रेस की डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी के मेंबर सेक्रेटरी तारीक अनवर ने परनीत कौर को सस्पेंड करने संबंधी लेटर जारी किया। यही नहीं, पंजाब आई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी राहुल गांधी के आगे प्रदेश के कई नेताओं ने परनीत कौर का मुद्दा उठाया था।