बांदा. केन नदी इलाके के जंगल में एक अज्ञात महिला का अधजला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या में इसे हत्या का मामला बताया है. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.
शहर कोतवाली के कनवारा गांव के जंगलों का है. यहां ग्रामीणों को शनिवार की सुबह एक अधजली लाश जंगल में पड़ी मिली. लाश को देखते ही गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
पुलिस के मुताबिक, महिला 85 प्रतिशत जली हुई थी. आशंका है कि उसकी हत्या करके जलाने की कोशिश की गई है. पुलिस ने बताया कि अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है.