मनेंद्रगढ़। एक ग्रामीण पर हमला कर बाघ ने उसे मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि कछौड़ गांव स्थित हुंडरू नदी में युवक अपने एक साथी के साथ मछली मारने के लिए गया था, तभी बाघ ने उनपर हमला कर दिया। इस दौरान एक युवक भागने में कामयाब रहा, लेकिन दूसरे युवक को बाघ ने आधा खा लिया है। युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में नदी किनारे पड़ा मिला है।
जानकारी के अनुसार केल्हारी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कछौड़ के गुंडरू पारा निवासी बुद्धू अगरिया गांव के ही एक अन्य व्यक्ति के साथ शुक्रवार की देर शाम हुंडरू नदी में मछली मारने गया था। दोनों मछली मारकर लौटने ही वाले थे कि उसी समय बाघ ने दोनों पर हमला कर दिया। इस दौरान दूसरा ग्रामीण मौके से जान बचाकर भाग निकला, वहीं बुद्धू को बाघ ने मौत के घाट उतार दिया। इधर गांव पहुंचकर ग्रामीण ने गांव वालों को इसकी सूचना दी। शनिवार सुबह ग्रामीण व वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। बाघ ने ग्रामीण के शव को आधा खा लिया है, उसके कमर से नीचे का हिस्सा गायब है। नदी के किनारे मिले युवक के क्षत-विक्षत शरीर का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है।