गुवाहाटी। असम पुलिस ने बाल विवाह के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. इसमें दूल्हे के साथ-साथ उसके परिजनों और शादी कराने वाले पंडित और मौलवियों पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार तक ऐसे मामलों में 2,044 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं इस कार्रवाई का कुछ जिलों में महिलाओं की ओर से विरोध भी हो रहा है.
बता दें कि राज्य मंत्रिमंडल ने 23 जनवरी को यह फैसला किया था कि 14 साल से कम उम्र की लड़कियों से विवाह करने वालों के खिलाफ यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और 14-18 साल की लड़कियों से विवाह करने वालों के खिलाफ बाल विवाह रोकथाम अधिनियम, 2006 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.
पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने बताया कि हमारे पास 8,000 नामजद अभियुक्तों की सूची है और अभी तक हमने केवल 2,044 लोगों को गिरफ्तार किया है. बाल विवाह के खिलाफ अभियान अगले तीन से चार दिनों तक जारी रहेगा. सबसे अधिक विश्वनाथ जिले में 137 गिरफ्तारियां की गई हैं, इसके बाद धुबरी में 126, बक्सा में 120, बारपेटा में 114 और कोकराझार में 96 गिरफ्तारियां हुई हैं.