रायपुर। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल रायपुर दौरे पर हैं. इसी बीच बीजेपी महामंत्री केदार कश्यप ने भाजपा मुख्यालय में कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कहा कि यात्रा करने से राहुल गांधी की दाढ़ी बढ़ी है, दिमाग नहीं बढ़ा है.
केदार ने कहा कि पूरे एयरपोर्ट को छावनी में तब्दील किया गया. कांग्रेस अराजकता फैला रही है, जो स्थिति निर्मित हुई है, उसे वेणुगोपाल देखने आए हैं.
वहीं वेणुगोपाल के भारत जोड़ो यात्रा के बयान पर केदार कश्यप ने कहा कि यात्रा करने से राहुल गांधी की दाढ़ी बढ़ी है, दिमाग नहीं बढ़ा है. केदार कश्यप ने कहा कि बहुत कुछ सीखना बाकी है, यात्रा करें, बांग्लादेश तक यात्रा करें.
केदार ने कहा कि कश्मीर में खुलेआम बर्फबारी में मुख्यमंत्री जी खेल रहे थे, उछल कूद रहे थे. देखकर अच्छा लगा. मोदी ने इतना अच्छा वातावरण पैदा कर दिया कि हमारे यहां के मुख्यमंत्री और स्वयं राहुल गांधी बर्फ में खेल रहे हैं, अठखेलियां कर रहे हैं.
केदार कश्यप ने कश्मीरी पंडित को लेकर कहा कि राहुल गांधी दिखावे के लिए स्टेटमेंट जारी करते हैं. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना है, तो भारतीय जनता पार्टी के कारण से बना है. नरेंद्र मोदी के कारण बना है, जो भी योजना बनी है, कश्मीरी पंडितों के हितों का भी ध्यान रखा जाएगा.