वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी तारतम्य में दिनांक 04.02.2023 को सूचना प्राप्त हुई कि रामनगर चौकी (थाना गुढ़ियारी) क्षेत्रांतर्गत गोपाल नगर रेलवे पटरी पास दो व्यक्ति अपने पास गांजा रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी रामनगर चौकी को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गुढ़ियारी एवं प्रभारी रामनगर चौकी के नेतृत्व में रामनगर चौकी पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम ऋषभ मोहले उर्फ गट्टू तथा रोहित ताण्डी निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 02 किलो 700 ग्राम गांजा कीमती लगभग 14,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 63/23 धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी
01. ऋषभ मोहले उर्फ गट्टू पिता गणेष मोहले उम्र 25 साल निवासी गोपाल नगर गली नं0 04 पुलिस चौकी रामनगर थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर।
02. रोहित तांडी पिता नीलमणी तांडी उम्र 29 साल निवासी- समता कालाॅनी मीरा दातार के पास थाना आजाद चौक जिला रायपुर।