रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी जोरों पर है. इसका जायजा लेने रविवार को कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल, प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल और महासचिव तारीख अनवर रायपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर इन पदाधिकारियों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित बड़ी संख्या में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसे भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में CG पुलिस की रेड : महादेव एप के 9 ऑपरेटर गिरफ्तार, 3 लैपटॉप, 15 मोबाइल, कई बैंक पासबुक जब्त…
आजादी के बाद छत्तीसगढ़ की धरती पर पहली बार कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन राजधानी रायपुर में होने जा रहा है. आयोजन को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के आला नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा जारी है. इस कड़ी में आज कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल, प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल और महासचिव तारिक अनवर रायपुर पहुंचे हैं. इन नेताओं का एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, अमरजीत भगत समेत संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
आयोजन की चल रही तैयारियों के बीच कांग्रेस आलाकमान ने आयोजन और स्वागत समिति की घोषणा कर दी है. इस स्वागत समिति में प्रदेश के 114 नेताओं के नाम शामिल हैं.
एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि आगामी 24, 25 और 26 फरवरी को कांग्रेस का महाधिवेशन होना है, जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं. महाधिवेशन के कार्यक्रम स्थल पर बैठक की जाएगी. पूरे कार्यक्रम को सफल बनाना है. वहीं भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि इसकी सफलता देख भाजपा परेशान है. भाजपा हमारी यात्रा के दिनभर पीछे पड़ी रहती थी. इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी ने बड़ा संदेश पहुंचाया है.