पंडरी स्थित जगन्नाथ नगर वार्ड 29 में l क्षेत्र का व्यापक दौरा किया श्री जुनेजा ने क्षेत्रवासियो से सीधे जनसंपर्क कर समस्याओं को सुना। जुनेजा ने क्षेत्रवासियो के साथ विधिवत् पूजन कर 5 लाख रू से आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया पूर्व में आंगनबाड़ी जर्जर अवस्था में थी जिसमे पढ़ने वालों नन्हे बच्चों का छत गिरने या अप्रिय घटना न घटे जिसके लिए भवन का ध्वस्त किया गया तत्कालीन स्वरूप पर बच्चों की पढ़ाई और पोषण आहार की कमी न हो इस स्थिति को देखते हुए आंगनबाड़ी निजी जगह पर किराए से संचालित हो रही है जिसका प्रति माह 3 हजार रु भुगतान किया जाता है रहवासियों की मांग पर 5 लाख रू की आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्य किया जाएगा इसके अलावा रहवासियों ने पक्की नाली व सड़क की मांग की जिस पर श्री जुनेजा ने जल्द मांग पूरा करने की घोषणा की निगम इंजिनियर व कमिश्नर को निर्देशित कर स्टीमेट व सड़क इंजीनियरिंग पर काम कर स्थिति से अवगत कराने को कहा ताकि सड़क निर्माण से घर में पानी भरने की स्थिती नौबत न हो इस अवसर पर पार्षद पुरषोत्तम बेहरा,कांग्रेस जिला अध्यक्ष सेवक महानंद,मनोज कुमार,बनमाली जगत, हुरदानंद टांडी, वाड अध्यक्ष शहनाज खान, पूर्व वार्ड अध्यक्ष सायरा बेगम,अख्तर खान,सहदेव महानंद,बबलू खान,वृंदा महांनद, रतन सोनी,सोहेल खान, निगम जोन कमिश्नर राकेश शर्मा, ई.ई.राकेश अवधिया, ए. ई.सुशील मोडेस्टास सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
हाईकोर्ट ने पावर प्लांटों में नियमों का उल्लंघन जताई कड़ी नाराजगी
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news