रायपुर. भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं वे सुबह 11 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक लेंगे. बैठक में सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों की समीक्षा की जाएगी. बैठक में लोकसभा और संभाग प्रभारियों समेत 33 लोग शामिल होंगे. ओम माथुर के दौरे पर मंत्री अमरजीत भगत ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी मुद्दा विहीन पार्टी को खड़ा करने की कोशिश में है.
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी परेशान है. उन्हें कोई मुद्दा नहीं मिल रहा. यहां 80 प्रतिशत आबादी किसानों की है. उनके लिए सरकार काम कर रही. किसानों, मजदूरों के लिए सरकार कई योजनाओं का संचालन कर रही. इस तरह की व्यवस्था हिंदुस्तान में कहीं नहीं है.
मंत्री भगत ने कहा, मिटेल्ट्स प्रोग्राम, गोधन न्याय योजना को पूरे हिंदुस्तान में लागू करने की बात पीएम ने कही तो इन्हे घेरने के लिए कोई मुद्दा नहीं मिल रहा. हमारी पार्टी ने राम वनपथ गमन का विकास किया. कौशल्या माता मंदिर का सौंदर्यीकरण करवाया इसलिए बीजेपी मुद्दा विहीन पार्टी को खड़ा करने की कोशिश कर रही.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर मंत्री अमरजीत ने पलटवार करते हुए कहा, इन्हे बहुत देर से ये बात समझ आई. भागवत को इस बात को समझना चाहिए कि मनखे मनखे एक समान. बीजेपी जाति और धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम करती है. सभी एक समान है. सभी ईश्वर के बनाए हुए हैं, इसमें भेद नहीं होना चाहिए. यही बात सभी बोल रहे, कांग्रेस पार्टी के लोग बोल रहे. सभी धर्म का सम्मान होना चाहिए.
मंत्री अमरजीत ने कहा, लोगों के बीच दरारें बढ़ेगी तो कटुता भी बढ़ेगी, जो लोगों के लिए ठीक नहीं है. गौरतलब है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मुंबई में बयान दिया था कि जाति भगवान ने नहीं पंडितों ने बनाई है. ईश्वर के लिए हम सब एक हैं. समाज को बांटकर दूसरों ने फायदा उठाया.