PM आज कर्नाटक में ‘इंडिया एनर्जी वीक’ का उद्घाटन, हेलीकॉप्टर फैक्ट्री की शुरुआत करेंगे

बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बेंगलुरु में ‘इंडिया एनर्जी वीक 2023 का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल के मिश्रण वाले ‘ई20 ईंधन की शुरुआत करेंगे और तुमकुरु में हिदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री इस यात्रा के दौरान विभिन्न विकास पहलों के लिए आधारशिला रखेंगे। चुनावी राज्य में एक महीने से भी कम समय में यह मोदी की तीसरी यात्रा होगी। प्रधानमंत्री ने 12 जनवरी को हुबली की यात्रा की थी और राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्धाटन किया था। बाद में 19 जनवरी को उन्होंने यादगिरी और कलबुर्गी जिलों में रोड शो किया था जहां उन्होंने विकास एवं समाज कल्याण कार्यक्रमों का प्रदर्शन कर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया, जिससे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए एक ‘लॉन्चपैड मिल गया।

मोदी बेंगलुरु में ‘इंडिया एनर्जी वीक (आईईडब्ल्यू) 2023 का उद्घाटन करेंगे जिसका आयोजन छह से आठ फरवरी तक होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऊर्ज़ा संक्रमण महाशक्ति के रूप में भारत की बढ़ती शक्ति को प्रदर्शित करना है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस कार्यक्रम के जरिए चुनौतियों एवं अवसरों पर चर्चा के लिए पारंपरिक एवं गैर पारंपरिक ऊर्ज़ा उद्योग, सरकारों एवं अकादमिक क्षेत्रों के एकसाथ आने की संभावना है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि कार्यक्रम में दुनिया भर से 30 से अधिक मंत्री मौजूद रहेंगे। इसमें कहा गया है कि 30,000 से अधिक प्रतिनिधि, 1,000 प्रदर्शक और 500 वक्ता भी शामिल होंगे जो भारत के ऊर्ज़ा भविष्य की चुनौतियों एवं अवसरों पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मोदी वैश्विक तेल एवं गैस के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ गोलमेज वार्ता करेंगे। वह हरित ऊर्ज़ा के क्षेत्र में विभिन्न पहलों की शुरुआत करेंगे।

प्रधानमंत्री 20 प्रतिशत इथेनॉल के मिश्रण वाले पेट्रोल ई20 की पेशकश करेंगे। ई20 पेट्रोल की बिक्री 11 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 84 खुदरा बिक्री केंद्रों पर होगी। सरकार ने वर्ष 2025 तक सिर्फ ई20 पेट्रोल की ही बिक्री का लक्ष्य रखा है। विज्ञप्ति के अनुसार, सरकार ने 2025 तक 20 प्रतिशत इथेनॉल के मिश्रण वाले ईंधन को प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है और तेल की बिक्री करने वाली कंपनियां 2जी-3जी इथेनॉल संयंत्रों की स्थापना कर रही हैं जिससे इसमें प्रगति होगी।

मोदी ‘ग्रीन मोबिलिटी रैली को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इस रैली में हरित ऊर्ज़ा स्रोतों पर चलने वाले वाहनों की भागीदारी होगी और इससे हरित ईंधन के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने में मदद मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री इंडियन ऑयल की ‘अनबॉटल्ड पहल के तहत ‘यूनिफॉर्म की भी शुरूआत करेंगे। ‘सिगल-यूज यानी एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने के उद्देश्य से इंडियन ऑयल ने रीसाइकिल किए हुए पॉलिएस्टर (आरपीईटी) और कपास से बनी यह वर्दी खुदरा ग्राहक परिचारकों और एलपीजी डिलीवरी कर्मियों के लिए अपनाई है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री इंडियन ऑयल के इनडोर सोलर कुकिग सिस्टम के ट्विन-कुकटॉप मॉडल का भी लोकर्पण करेंगे और इसकी व्यावसायिक शुरुआत के लिए हरी झंडी दिखाएंगे। बाद में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मोदी तुमकुरु में एचएएल हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे। इसकी आधारशिला 2016 में प्रधानमंत्री ने ही रखी थी। यह एक समर्पित ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर कारखाना है जो हेलीकॉप्टर बनाने की क्षमता और इसके अनुकूल तंत्र को बढ़ावा देगा। यह हेलीकॉप्टर फैक्ट्री एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण सुविधा है और शुरुआत में लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच) का उत्पादन करेगी।

लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) और इंडियन मल्टीरोल हेलीकॉप्टर (आईएमआरएच) जैसे अन्य हेलीकॉप्टरों के निर्माण के साथ भविष्य में एलसीएच, एलयूएच, सिविल एएलएच एवं आईएमआरएच की मरम्मत के लिए फैक्ट्री का विस्तार किया जाएगा। फैक्ट्री में भविष्य में सिविल एलयूएच के निर्यात की भी संभावना है। इस केंद्र से भारत हेलीकॉप्टरों की अपनी संपूर्ण आवश्यकता को स्वदेशी रूप से पूरा करने में सक्षम बन जाएगा और हेलीकॉप्टर डिजाइन, विकास और निर्माण में आत्मनिर्भरता का गौरव प्राप्त करेगा।

मोदी तुमकुरु औद्योगिक टाउनशिप की आधारशिला रखेंगे। राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर विकास कार्यक्रम के तहत तुमकुरु में तीन चरणों में 8,484 एकड़ भूभाग में फैले औद्योगिक टाउनशिप का विकास चेन्नई-बेंगलुरु औद्योगिक कॉरिडोर के तहत किया गया है।
प्रधानमंत्री तुमकुरु के तिपतुर और चिक्कानायकनहल्ली में दो जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

More From Author

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष शरीफ खान ने सुश्री क़ायनात शेख़ को उनकी सक्रियता को देखते हुवे रायपुर संभाग महासचिव पद पर नियुक्त किया

केंद्र सरकार की डिजीटल स्ट्राइक, बैन किए 200 से ज्यादा चीनी एप्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.