रायपुर. कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ल ने उत्तर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है. रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा है कि महादेव एप उत्तर प्रदेश सरकार के संरक्षण में चल रहा है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत पर भी हमला करते हुए ये पूछा है कि क्या राजेश मूणत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ईडी में शिकायत करने जाएंगे ?
बता दें कि पिछले कुछ महीने से चर्चित एप महादेव का नाम सामने आया है. छग में इस एप के माध्यम से सट्टा खिलाने की जानकारी मिलने के बाद 98 अपराधियों को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किया है. जानकारी मिलने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छग पुलिस नोएडा गई थी. सुशील आनंद शुक्ल का दावा है कि छग पुलिस ने उत्तरप्रदेश पुलिस को इसकी सूचना दी थी. इसके बाद यूपी पुलिस ने अपराधियों को उठाकर जुआ एक्ट में बंद कर दिया गया ताकि छग पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके ले जा न पाए. फिर भी 9 अपराधियों को पकड़ कर पुलिस लेकर आई इसकी सूचना भी दी गयी थी, अब उत्तप्रदेश पुलिस ने जिस वाहन पर छग पुलिस गयी थी उस आधार पर अपहरण का केस दर्ज कर लिया गया.
सुशील आनंद शुक्ल ने कहा कि भाजपा के कुछ नेता महादेव एप पर कार्रवाई को लेकर ईडी के दफ्तर गए थे. उन्होंने कहा कि योगी की पुलिस अपराधियो को बचाने के लिए सामने आई ऐसे में छग के नेता क्या अब भी ईडी दफ्तर जाकर कार्रवाई की मांग करेंगे ?
प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि महादेव एप संगठित एप है, हर राज्य में यह एप संचालित हो रहा. लेकिन सिर्फ छग पुलिस इस एप के अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इसमें शामिल है.