रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित छह दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सद्भावना युवा शिविर में आज का दिन सुबह 4:55 में युवा गीत के साथ शुरुआत हुई, तत्पश्चात योगा और व्यायाम किया गया, 3 देशों के ध्वज वंदन में अतिथि के रूप में यूनिसेफ के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रभारी जॉब जकारिया, रेडियो जॉकी और यूट्यूब से सुनील कुमार शर्मा के साथ-साथ नेपाल के पोखरा से आए श्री राम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
वंदे मातरम के पश्चात अतिथियों का उद्बोधन हुआ और तीनों देश के राष्ट्रीय गान गाया गया, इसके पश्चात श्रमदान श्रम संस्कार का सेशन था, डेढ़ घंटे तक युवाओं ने साफ सफाई के साथ-साथ नजदीक के गौशाला में जाकर श्रमदान किया, युवाओं में संस्कार भरने के उद्देश्य प्रतिदिन श्रमदान का आयोजन किया जाता है, राष्ट्रीय सचिव डॉ रन सिंह परमार, ट्रस्टी करायल सुकुमारन, ट्रस्टी मधुसूदन दास ने भाषा आदान-प्रदान क्लास में अपनी बात रखा और भारत देश भाषा के नाम पर कभी न टूटे इस पर अपने विचार रखें, और देश भर से आए हुए युवाओं ने अलग-अलग भाषाओं को सिखा, इंडोनेशिया और नेपाल से आए हुए प्रतिनिधियों ने भी भारत के युवाओं को अपनी भाषा को सिखाया, इंडोनेशिया में नमस्ते को ॐ स्वस्ति अस्तु और धन्यवाद को श्री मां काशी कहते हैं। भारत के युवाओं को इंडोनेशिया की भाषा जानकर अद्भुत अनुभव हुआ। बौद्धिक चर्चा के सत्र में युवाओं ने प्रदेश वार बैठक की रिपोर्ट पेश की जिसमें उन्होंने अपने प्रदेश में हो रही समस्याओं और उसके समाधान के ऊपर युवाओं का क्या कर्तव्य है इस विषय पर अपनी बात रखी,
नेशनल यूथ प्रोजेक्ट के प्रदेश अध्यक्ष विनय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम 5 बजे तेलीबांधा चौक से मरीन ड्राइव तक शांति मार्च का आयोजन किया गया है,जिसमें सांस्कृतिक वेशभूषा से सुसज्जित युवा देश की दौलत नौजवान, देश की ताकत नौजवान, देश के हिम्मत नौजवान, नौजवान जिंदाबाद, सब धर्मों का हो सम्मान मानव मानव एक समान, रायपुर हो या गौहाटी अपना देश अपनी माटी जैसे नारों को लगाते हुए तेलीबांधा चौक से मेरिन ड्राइव तक पहुंचेंगे, जहां दुनिया के सभी 11 धर्मों का सर्व धर्म प्रार्थना के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और 18 भाषाओं के ऊपर आधारित भारत की संतान का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है, कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे उपस्थित होंगे, आज के कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से एन वाई पी के आशीष ताम्रकार शिवानी सिंह राणा और आयोजन समिति के अध्यक्ष चूड़ामणि यादव और सचिव सुमित शर्मा जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं रायपुर में अंतरराष्ट्रीय शिविर का लगना सभी के लिए गौरव की बात है और इस शिविर में देशभर के और नेपाल इंडोनेशिया के सहित 400 युवा प्रतिनिधि युवक युक्तियां हिस्सा ले रहे है,