जगदलपुर. बस्तर पहुंचे पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सत्ता दल और विपक्ष अगर नक्सलवाद से अपना हाथ खींच लें तो नक्सलवाद पूरी तरीके से खत्म हो जाएगा. जितने नक्सलवादी रह जाएंगे मैं दावा करता हूं उसे खत्म कर दूंगा.
दरअसल, शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती मंगलवार को जगदलपुर के लालबाग मैदान में संबोधन दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने नक्सलवाद को लेकर कहा कि- सत्ता दल और विपक्ष दोनों अपना हाथ खींच लें, जितने नक्सलवादी रह जाएंगे, मैं उसे खत्म कर दूंगा, इनके पाले हुए.