भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस में सीएम के चेहरे को लेकर बयानबाजी और सियासत का दौर जारी है. मौजूदा समय में पार्टी के दो दिग्गज नेता अरुण यादव और अजय सिंह राहुल ने नियम और परंपरा का हवाला देकर कमलनाथ का रास्ता रोकने का काम किया है. लेकिन यह भी तय है कि मुख्यमंत्री का चेहरा कमलनाथ ही होंगे. पार्टी के पास कोई विकल्प भी नजर नहीं आ रहा. इस पर पार्टी ने भी मुहर लगा दी है. कांग्रेस के ट्वीट पर बीजेपी ने भी चुटकी ली है.
कमलनाथ होंगे मध्यप्रदेश के अवश्यंभावी मुख्यमंत्री- कांग्रेस
एमपी कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर सियासत का दौर जारी है. चेहरे की लड़ाई के बीच एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कमलनाथ को ही अगला सीएम बताया है. कमलनाथ मध्यप्रदेश के अवश्यंभावी मुख्यमंत्री है. इस तरह कांग्रेस ने कमलनाथ को तय चेहरा और सीएम बताया है.
नियुक्ति रोकने पर भी उठे थे सवाल
दरअसल लगातार कल नियुक्तियाँ रोके जाने के बाद कांग्रेस की खेमेबाज़ी निकल कर सामने आई. बीजेपी ने नियुक्ति रोकने के कारण को अरुण यादव और जीतू पटवारी समर्थक होना बताया था. कमलनाथ के कई नेताओं ने भावी सीएम के पोस्टर लगाए है, तो दूसरी ओर दिग्गजों ने बयान दिया कि अभी चेहरा तय नहीं है. इसी बीच एमपी कांग्रेस के ट्वीट ने फिर हलचल बढ़ा दी है.
कांग्रेस के ट्वीट पर बीजेपी ने कसा तंज
कांग्रेस के ट्वीट पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि “भावी मुख्यमंत्री” शब्द पर एतराज जताया तो “अवश्यंभावी” ले आए. ट्वीट कर लिखा है कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सहित सभी नेताओं को खुली चुनौती दे रही है कमलनाथ जी की एमपी कांग्रेस. “भावी मुख्यमंत्री” शब्द पर एतराज जताया तो “अवश्यंभावी” ले आये. सब कह रहे है कि कांग्रेस में परंपरा ही नहीं फिर भी ट्विटर – होर्डिंग- पंचांग में मुख्यमंत्री बनने में मज़ा आ रहा है…?
मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में नही हूं– कमलनाथ
हालांकि कांग्रेस ने कमलनाथ को अपना मुख्यमंत्री बता दिया है, लेकिन पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भावी मुख्यमंत्री के नारे और पोस्टर में भावी मुख्यमंत्री लिखे जाने के सवाल पर कहा कि मैं किसी पद या मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हूं. यदि कोई नारा लगाए भावी मुख्यमंत्री को लेकर तो मैं किसी को रोक नहीं सकता. मैं मध्यप्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखना चाहता हूं. वह केवल पद से नहीं होता.