सोशल मीडिया साइट ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर डाउन हैं। यहां तक कि ट्वीटडेक भी काम नहीं कर रहा है। सर्वर डाउन होने की वजह से यूजर्स अपना अकाउंट लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं. ट्विटर सपोर्ट ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इस समस्या को ठीक किया जा रहा है. कुछ यूजर्स ने कहा है कि अब ट्वीटडेक ने काम करना शुरू कर दिया है।
इससे पहले कई यूजर्स ने ट्विटर के डाउन होने की शिकायत की थी। ट्वीटडेक कई समस्याओं का सामना कर रहा था। ट्वीटडेक भी ठीक से काम नहीं कर रहा था। कई यूजर्स ने अपनी शिकायत में बताया कि ट्विटर अकाउंट लॉगइन करने में दिक्कत आ रही है.
ट्विटर के अलावा सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर को लेकर भी शिकायतें आईं। हालांकि धीरे-धीरे इस समस्या को दूर किया जा रहा है। ट्विटर ने इस समस्या के लिए माफी मांगी है।
ट्विटर डाउन की शिकायत मिली
गुरुवार (9 फरवरी) की सुबह, कुछ यूजर्स ने बताया कि कोई भी ट्वीटडेक पर ट्वीट नहीं कर रहा है। सुबह करीब 4 बजे करीब 810 लोगों ने ट्विटर पर अपनी परेशानी बताई। एपीपी पर 43% उपयोगकर्ता, वेबसाइट पर 25% और सर्वर कनेक्शन से संबंधित 12% उपयोगकर्ता रिपोर्ट किए गए।
ट्विटर के अलावा कुछ यूजर्स ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर को लेकर भी शिकायत की है। ये सभी सोशल मीडिया साइट्स भी डाउन रहीं। वहीं, कुछ यूजर्स ने Youtube में दिक्कत की शिकायत भी की है।
सर्वर डाउन होने पर ट्विटर ने मांगी माफी
बता दें कि इससे पहले बुधवार रात को भी ट्विटर यूजर्स को साइट पर कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। यूजर्स ने शिकायत की थी कि ट्वीट करने, नए पोस्ट डालने, डायरेक्ट मैसेज भेजने में दिक्कत होती है।
कुछ यूजर्स ने बताया कि नया ट्विट पोस्ट करने पर ट्विटर की ओर से मैसेज भेजा जा रहा था कि ‘आप रोजाना ट्विट भेजने की सीमा पार कर चुके हैं’. वहीं, कुछ यूजर्स को यह मैसेज मिला जिसमें लिखा था, ‘हम आपका ट्वीट नहीं भेज पाने के लिए माफी मांगते हैं।’ हालांकि धीरे-धीरे समस्या का समाधान किया जा रहा है।