नई दिल्ली.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में जारी पहले टेस्ट के दूसरे दिन टॉड मर्फी ने रविचंद्रन अश्विन को अपने जाल में फंसाकर भारत को दिन का पहला झटका दिया। मैच के पहले दिन उप-कप्तान केएल राहुल के आउट होने के बाद अश्विन बतौर नाइट वॉचमैन रोहित शर्मा का साथ देने मैदान पर उतरे थे। अश्विन ने अपने विकेट की कीमत ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को बताई और काफी मशक्कत के बाद मर्फी उन्हें आउट करने में कामयाब रहे। अश्विन के विकेट के लिए विपक्षी टीम के कप्तान पैट कमिंस की समझदारी भी कंगारुओं के काम आई।
बात अश्विन के विकेट की करें तो, 41वां ओवर लेकर आए टॉड मर्फी ने भारतीय बल्लेबाज को विकेट के आगे फंसाया। अश्विन को LBW आउट की अपील को मैदानी अंपायर ने तो नकार दिया, मगर कप्तान पैट कमिंस ने तुरंत साथी खिलाड़ियों से बातचीत कर रिव्यू लिया। थर्ड अंपायर ने बॉल ट्रैकिंग में पाया कि गेंद सीधा विकेट पर लग रही है और उन्होंने मैदानी अंपायर के फैसले को पलटते हुए अश्विन को आउट करार दिया। अश्विन 62 गेंदों पर 2 चौकों और एक छक्के की मदद से बहुमूल्य 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
बात मुकाबले की करें तो, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक छोर संभाला हुआ है। खबर लिखे जाने तक हिटमैन 81 रन बनाकर खेल रहे हैं। अश्विन के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा रोहित का साथ देने आए हैं। भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया से अभी 42 रन पीछे हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह को लेकर आया अपडेट
टीम इंडिया की नजरें आज पूरा दिन बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया पर कम से कम 200 रन की बढ़त हासिल करने पर होगी। अगर भारत ऐसा करने में कामयाब रहता है तो कंगारू पूरी तरह से बैकफुट पर चले जाएंगे। ऐसी स्थिति में भारत को शायद ही फिर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी पड़े।