बिलासपुर. 5 वर्षीय बच्ची के इलाज में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. गलत इलाज करने की वजह से बच्ची के हाथ में इंफेक्शन फैलने से बच्ची का हाथ काटने की नौबत तक आ गई है. ऐसे में परिजनों ने डॉक्टरों पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि, मध्य नगरी चौक स्थित शिशु भवन हॉस्पिटल में पैर के इलाज के लिए एक मासूम को भर्ती कराया गया था. लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही मासूम पर भारी पड़ गई. डॉक्टरों के गलत इलाज करने की वजह से बच्ची के हाथ में इंफेक्शन फैलने की वजह से हाथ तक कटाने की नौबत आ गई है.
वहीं अब परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही परिजनों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मामले की शिकायत डॉक्टर और ड्यूटी में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. परिजनों ने शिकायत पत्र में लिखा कि इलाज के दौरान मासूम के हाथ में निडिल लगाने के बाद इन्फेक्शन फैला है. जिसके बाद हफ्तेभर में हाथ पूरी तरह से काला हो गया है.