कीव, रूस के कब्जे वाले शहर मेलिटोपोल में यूक्रेनी सैनिकों द्वारा की गई गोलाबारी में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जापोरिझिया क्षेत्रीय प्रशासन के मुख्य परिषद के सदस्य व्लादिमीर रोगोव ने शनिवार को यह जानकारी दी।
श्री रोगोव ने स्पूतनिक को कहा कि यूक्रेनी सैनिकों ने शुक्रवार देर रात मेलिटोपोल पर गोलाबारी की जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और अन्य एक घायल हो गया। वायु सेना ने रॉकेट को हवा में ही मार गिराया जिसके बाद रॉकेट के कुछ टुकड़े दो घरों पर गिर गए।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यूक्रेनी सैनिकों ने अमेरिका द्वारा दिए गए मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर एचआईएमएआरएस (हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम) का उपयोग कर मेलिटोपोल पर गोलाबारी की।
श्री रोगोव ने कहा कि गोलीबारी में एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई है और अन्य एक घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
You May Also Like
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news