बालाघाट। अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले ओबीसी आयोग अध्यक्ष और बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. इस बार उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोला है. राहुल गांधी पर विवादित बयान देते हुए कहा कि ये दाढ़ी बढ़ाकर ढोंग करते हैं. इनका डीएनए (DNA) तो विदेशी है. ऐसे राष्ट्रद्रोही को देश के बाहर निकाल देना चाहिए
दरअसल बालाघाट में ओबीसी आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने राहुल गांधी पर विवादित बयान दिया और कहा कि जब तक जीयेंगे अखंड भारत बनाएंगे. यहां का पानी पीते हो, यहां की हवा खाते हो, लेकिन वंदे मातरम नहीं बोलते. जुबां से वंदे मातरम बोलते हो और दिल से पाकिस्तान जिंदाबाद निकलता है. राहुल गांधी को हिंदुस्तान में रहने की अनुमति नहीं होनी चाहिए. ऐसे राष्ट्रद्रोही को देश के बाहर निकाल देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि शर्म नहीं आती, हम जीत जायेंगे. धारा 370 बहाल करेंगे. घर की खेती है. इस जनम में क्या 7 जनम में भी भारत में धारा 370 नहीं आ सकती. कश्मीर की आन बान शान तिरंगा है. जिसका डीएनए होगा, वही तिरंगा फहरायेगा. तुम्हारा डीएनए तो विदेश का है, आप क्या तिरंगा फहराओगे. मैंने शादी नहीं किया, तो क्या एहसान किया हमारे ऊपर, किसने रोका है. दाढी बढ़ाकर ढोंग कर रहा है.
गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि मेरे भारत के लोगों ये राम की जन्म भूमि है. ये कृष्ण की जन्म भूमि है. गुरू गोंविद साहब की जन्मभूमि है. यहां कभी व्यक्ति की पूजा नहीं हुई है. यहां कभी पूजा हुई है तो राष्ट्रभक्तों की पूजा हुई है. यहां अगर कोई पूजे जाएंगे तो गुरूगोंविद….सुखदेख…चंद्रशेखकर, स्वामी विवेकानंद पूजे जाएंगे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय पूजे जाएंगे. अटल बिहारी पूजे जाएंगे. नरेंद्र मोदी पूजे जाएंगे. शिवराज सिंह चौहान पूजे जाएंगे.