रायपुर.. वीआरवी फ़िल्म नागपुर के बैनर तले 12 साल पहले बनी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म “तीजा के लुगरा ” की अपार सफलता एवं 50 दिन चली फ़िल्म दर्शको की मांग पर निर्देशक विजय गुमगांवकर नागपुर ने
तीजा के लुगरा पार्ट 2 का मुहूर्त 12 फरवरी को रायपुर के एक निजी होटल में श्री संतोष जैन,श्री मनोज वर्मा, श्री योगेश अग्रवाल, श्री मोहन सुंदरानी,,श्री रॉकी दासवानी, श्री अलख राय, पवन गुप्ता,की अतिथीय में धूमधाम से सम्पन हुआ .
इस शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ी फ़िल्म बिरादरी से सभी मुख्य कलाकारों ने शिरकत की | निर्देशक विजय जी ने बताया कि फिल्म नायक की भूमिका में करन खान, प्रकाश अवस्थी, जागृति सिन्हा पुष्पेंद्र सिंह ,पवन गुप्ता ,तो होंगे किन्तु बाकी कलाकारों का चयन जल्द शूटिंग प्रारंभ के पहले कर लिया जाएगा फिल्म में जाने माने सुपर हिट फिल्मों के संगीतकार सुनील सोनी संगीत की बागडोर संभाल रहे है , गीतकार पि सी लाल यादव,मौनी लाला और विजय राजन का होगा फ़िल्म के निर्माता राजन सूर्यवंशी, सह निर्माता श्री कुंदन मारकर, श्री ज्ञानेश मदनकर,सौ सीमा दीनेश धोपे,श्री अमित जैन,श्री नरेंद्र भोयर, होंगे निर्देशक विजय गुमगावकर जिन्हे जी विजय के नाम से जाना जाता इन्होंने तीजा के लुगरा 1 भी निर्देशित की थी,जो काफी सुपर हिट रही जो छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र में भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया अपितु नागपुर में 50 दिन पूरे किए, जो अब तक किसी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म का किसी दूसरे प्रदेश में फ़िल्म का चलना अपने आप मे एक रिकॉर्ड है फ़िल्म के सहायक निर्देशक संतोष फुडे एवं संतोष सारवा होंगे फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल 25 फरवरी से शुरू हो रहा ऐसी जानकारी फिल्म के पि आर ओ श्री दिलीप नामपल्लीवार दी फिल्म का प्रदर्शन आगामी माह में तीजा त्योहार के आसपास रिलीज होने की प्रबल संभावना है.