रायपुर। चुनावी साल में धर्म के आयाेजन ज्यादा हाेने लगे हैं। जहां एक तरफ कांग्रेस और भाजपा के नेता ऐसे आयोजन कर रहे हैं, वहीं अब विश्व हिंदू परिषद की छत्तीसगढ़ शाखा ने हिंदू स्वाभिमान जागरण संत यात्रा का आयोजन किया है। 18 फरवरी से यह यात्रा चारों दिशाओं से प्रारंभ होगी। इसमें छत्तीसगढ़ के साथ ही देश भर के संत शामिल होंगे। यात्रा का आगाज एक साथ होगा। इसमें शामिल संत गांव-गांव में जाएंगे और वंचित और पिछड़ी जातियों के परिवार के घरों में जाकर उनसे मुलाकात करने के साथ ही उनके घरों में भोजन करेंगे। सभी दिशाओं की यात्रा 19 मार्च को रायपुर पहुंचेगी और यहां पर बड़ी धर्म सभा होगी।अलग-अलग दिशाओं से होने वाली यात्रा में मां महामाया से प्रारंभ होने वाली यात्रा सबसे पहले रामानुजगंज पहुंचेगी और यहां से आगे बढ़ेगी। बलरामपुर, तातापानी से होते हुए यात्रा सिमगा से होकर रायपुर पहुंचेगी। इसी तरह से मां चंद्रहासिनी के दरबार से प्रारंभ होने वाली यात्रा सांगरा आश्रम जशपुर से होते हुए शिवरीनारायण, बलौदाबाजार, पलारी, खरोरा होते हुए रायपुर आएगी। बस्तर के दंतेवाड़ा से मां दंतेश्वरी के दरबार से निकलने वाली यात्रा जगदलपुर, कांकेर, धमतरी, कुरूद, राजिम, अभनपुर होते हुए रायपुर आएगी। मां बमलेश्वरी के दरबार डोंगरगढ़ से निकलने वाली यात्रा खैरागढ़, मुंगेली, धमधा, बालोद, दुर्ग, भिलाई होते हुए रायपुर पहुंचेगी।
250 से ज्यादा संत होंगे शामिल
यात्रा में छत्तीसगढ़ के कई समाज के संतों के साथ ही वृंदावन, बनारस, अध्योया सहित कई स्थानों से संत यात्रा में शामिल होने आएंगे। करीब 250 संत यात्रा में शामिल होंगे। इसी के साथ सभी समाज के लोग भी यात्रा में शामिल होंगे। रोज 15 से 20 किलोमीटर की यात्रा यात्रा के रोडमैप के हिसाब से होगी। हर दिशा की यात्रा में शामिल होने वाले संत रास्ते में पड़ने वाले गांवों की बस्तियाें में जाएंगे और वहां पर द