रायपुर : राजधानी रायपुर से 20 किलोमीटर दूर एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा से मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है शास. उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय दोन्दे कला , जहाँ पर दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के स्कूली छात्र छात्राएं दिनाँक 10/02/23 को बेसलाइन परीक्षा दे रहे थे जहाँ पर अरविंद सिंह ठाकुर नामक अनिधिकृत व्यक्ति जो अपने आपको 2023 विधान सभा चुनाव में धरसींवा बीजेपी से अधिकृत प्रत्याशी तथा ग्राम का सरपंच एवं भाजपा नेता बताकर शौचालय का दीवाल कौन तोड़ा है कहकर पूरे उत्तेजित होकर पहुँचे और छात्र छात्राओ के साथ माँ बहन की गंदी गाली गलौज किये तथा कुछ छात्र छात्राओं द्वारा इसका विरोध किये जाने पर उनका लात घुसो से पिटाई कर दिये जिससे पूरे स्कूली छात्र छात्राओं में भय का माहौल व्याप्त हो गया है , छात्र छात्राएं स्कूल आने से डरने लगे है। आज इस बाबत स्कूली छात्र छात्राएं एक जुट होकर भाजपा नेता अरविंद ठाकुर के खिलाफ स्कूल में विरोध प्रदर्शन किये तथा सैकड़ो की संख्या में विधान सभा थाना जाकर अरविंद ठाकुर के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने के लिए आवेदन दिए।
कार्यवाही नहीं होने पर छात्र छात्राएं उग्र प्रदर्शन एवं चक्का जाम करने की बात करते दिखे।