लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले सिटी यूनियन बैंक के शेयर 15 फीसदी तक गिर गए। सिटी यूनियन बैंक के शेयरों में भारी कमजोरी की वजह दिसंबर तिमाही में उसकी कमाई में आई कमी है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो महीने में सिटी यूनियन बैंक की मार्केट वैल्यू एक तिहाई घट गई है।
इस दौरान सिटी यूनियन बैंक के मार्केट कैप में 35 फीसदी की कमजोरी रही है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की हालिया रिस्क असेसमेंट रिपोर्ट के बाद सिटी यूनियन बैंक के शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है।
पिछले साल दिसंबर में, भारतीय रिजर्व बैंक ने सिटी यूनियन बैंक में FY2022 के प्रावधान प्रावधान में 15% विसंगति की ओर इशारा किया था। इसके बाद बैंक की प्रोविजनिंग पॉलिसी को लेकर सिटी यूनियन बैंक के निवेशकों का भरोसा डगमगा गया है.
सिटी यूनियन बैंक के खराब प्रदर्शन से भी निवेशकों को घाटा हो रहा है। सीयूबी के ऋण और जमा वृद्धि के मामले में सिटी यूनियन बैंक का प्रदर्शन कमजोर रहा है।
अन्य बैंकों की तुलना में दिसंबर तिमाही में सिटी यूनियन बैंक के कामकाज पर काफी नकारात्मक असर पड़ा है। इस वजह से सिटी यूनियन बैंक के शेयरों में बिकवाली बढ़ी है।
दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजों से सिटी यूनियन बैंक का निवेशकों का भरोसा डगमगाया है, वहीं इस दौरान बाकी बैंकों का प्रदर्शन शानदार रहा है. सिटी यूनियन बैंक के शेयरों में कमजोरी की दूसरी सबसे बड़ी वजह कंजर्वेटिव होना रहा है।