रायपुर. सीएम भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सीएम बघेल समेत मंत्री और अफसर छात्र की बात को सुकर खूब ठहाके लगा रहे हैं. आप भी इस वीडियो को देखकर ठहाके लगाए बिना नहीं रह पाएंगे.
दरसअल, कुछ दिन पहले सीएम भूपेश बघेल लोगों की समस्या सुनने भेंट मुलाकात के तहत कोरबा के पिपरिया पहुंचे थे. कार्यक्रम में एक कॉलेज छात्र भी अपनी समस्या लेकर पहुंचा. छात्र ने जब अपनी परेशानी मुख्यमंत्री को बताया तो सीएम भूपेश सहित कार्यक्रम में मौजूद मंत्री, अधिकारी सहित सभी लोग ठहाके लगाने से नहीं रोक पाए. छात्र ने छत्तीसगढ़ी में चर्चा करते हुए सीएम भूपेश से कहा कि ष् पहली तोला बधाई तोर नाती होये के, सीएम ने मुस्कुराते हुए छात्र को धन्यवाद दिया.
कार्यक्रम में सीएम और छात्र ने की ये की बात
छात्र ने पूछा-कका हमर कॉलेज में न, एक झन एक नंबर के मैडम रिहिस हावये, ओखर ट्रांसफर हो गे हे अन्ते जगह, कका वो मैडम ह इतना बढ़िया पढ़ात रिहिस, लेकिन ओखर कैसे ट्रांसफर हो गे, ये मैं नहीं जानव, लेकिन वो मैडम हमला चाहिए.
सीएम बोले-जेन आही वो भी ह अच्छा पढाही…
छात्र बोला-नहीं कका वो विषय के तीन महीना ले पढ़ाई नहीं होये हावये
सीएम ने पूछा कौन सा विषय हरे…
छात्र बोला-समाजशास्त्र..
सीएम बोले-स्कूल में टीचर भेजो भाई…
छात्र बोला-नहीं कका हमला वहीं टीचर चाहिए…कका ते हमर गांव आये हस त अतको नहीं करबे गा…
ये बात सुनकर सीएम मुस्कुराते हुये बोले…चलो ठीक हे.. फिर से छात्र बोलते हुए कहने लगा कि एक बार अउ बोल कका… इस बात पर सीएम जम-जमकर ठहाके लगाने लगे.