कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी (Katni) जिले में ओजस्वी मार्बल कारोबारी सुमित अग्रवाल के बंगले, ऑफिस और खदानों पर आयकर विभाग की टीम (Income Tax Department) ने छापा मारा है। आईटी के छापा से हड़कंप मच गया है। छापामारी कार्रवाई में आईटी की टीम (IT Raid) करोड़ों रूपए के लेन-देन के कागजातों की जांच कर रही है। सुमित अग्रवाल ओजस्वी मार्बल और पेसिफिक मार्बल में पार्टनर हैं।
आयकर विभाग की टीम ने आज ओजस्वी मार्बल कारोबारी के बंगले पर छापा मारा है। सुमित अग्रवाल के पीरबाबा स्थित बंगले और आनंद बिहार आफिस और खदान पर छापा पड़ा है। आईटी की टीम करोड़ों रुपए के लेन-देन के कागजातों की जांच कर रही है।
बता दें कि सुमित अग्रवाल राजस्थान के उदयपुर एवं जयपुर के मार्बल कारोबारी जेपी अग्रवाल के भतीजे है। सुमित अग्रवाल कटनी जिले के ओजस्वी मार्बल के मालिक हैं। आईटी की स्लीमनाबाद स्थित मार्बल खदान एवं बरगवां स्थित आनंद विहार कालोनी में बने ऑफिस में कार्रवाई चल रही है।