इस्लामाबाद। महज 1.1 बिलियन डॉलर के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पैरों पर गिर चुके पाकिस्तान में हालात बद से बदतर हो रहे हैं. इस बात दी दुहाई कोई और नहीं बल्कि खुद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान दे रहे हैं, जिनकी माने तो पाकिस्तान में घी की कीमत छह सौ अरब रुपए पहुंच गया है. इसके साथ ही पेट्रोल, डीजल और मिट्टी तेल की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है.
दरअसल, पाकिस्तान अवाम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की यह गलतबयानी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. यह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के पत्रकार और अन्य लोग शेयर कर रहे हैं. इसमें इमरान खान बता रहे हैं कि उनकी हुकूमत के जाने के बाद पाकिस्तान में बद बदतर हो गए हैं, जिसकी वजह से 300 अरब रुपए में बिकने वाले एक किलो अब छह सौ अरब रुपए में बिक रहा है.
इमरान खान के बोलने में हुई इस चूक से परे पाकिस्तान में निश्चित तौर पर हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं. आईएमएफ की शर्तों को पूरा करने के लिए शहबाज शरीफ की सरकार ने पेट्रोल की कीमत में रातों-रात 22.20 रुपए की बढ़ोतरी करते हुए 249.80 रुपए से 272 रुपए प्रति लीटर कर दिया है, वहीं हाईस्पीड़ डीजल की कीमत में 17.20 रुपए की बढ़ोतरी करते हुए 262.80 रुपए से 280 रुपए कर दिया गया है.
इसके अलावा मिट्टी का तेल की कीमत में 12.90 रुपए की बढ़ोतरी करते हुए 189.83 रुपए से 202.73 रुपए कर दिया गया है. इसके साथ ही पाकिस्तान सरकार ने संसद में मिनी बजट प्रस्तुत किया है, जिसमें कई तरह के करों में बढ़ोतरी की गई है, जिसका सारा भार पहले से ही महंगाई की मार झेल रही आम जनता को भुगतना पड़ेगा.