रायपुर . केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना में राज्य में करोड़ों रुपए का बड़ा घोटाला हुआ है। इस योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में घोटाले की शिकायत के बाद जहां नोडल अधिकारी को उनके पद से पृथक कर दिया गया है, वहीं मामले की जांच के लिए समिति भी बनाई गई है। समिति के सामने अब शिकायत करने वाले अपना पक्ष रखने के लिए 20 फरवरी को बुलाए गए हैं।
आयुष्मान योजना में अच्छा काम करने वाले डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। इसका फायदा उठाते हुए सबसे पहले महेंद्रगढ़ में फर्जी नाम से भुगतान किया गया। इसके बाद ऐसा ही काम प्रदेश से ज्यादातर जिलों में करके प्रोत्साहन राशि के नाम से बड़ा घोटाला किया गया। इसकी शिकायत भाजपा नेता जयराम दुबे ने लगातार की। इसी के साथ आरटीआई में जानकारी भी निकाली। तीन दर्जन आरटीआई लगाने के बाद भी जानकारी देने में टालमटोल की गई है। लगातार शिकायतों के बाद स्वास्थ्य विभाग संचालनालय ने जहां नोडल अधिकारी को पद से हटा दिया है, वहीं मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई। इस कमेटी ने अब 20 फरवरी को शिकायतकर्ता जयराम दुबे को अपना बयान देने के लिए बुलाया है।