सालासर बालाजी समिति के अध्यक्ष सुरेश गोयल प्रभारी ईश्वर प्रसाद अग्रवाल प्रचार प्रसार प्रभारी कर्तव्य अग्रवाल ने बताया की सालासर बालाजी मंदिरसेवा समिति के द्वारा आयोजित सालासर बालाजी मंदिर के पंचम वार्षिक उत्सव के अंतर्गत आज सुबह 9:30 बजे 51 किलो दूध से सालासर बालाजी का अभिषेक किया किया गया सवामणी प्रसाद 1001 भक्तों के द्वारा 11:00 बजे से लगाया गया साथ ही दोपहर को ५००० भक्तो का महाभंडारा के साथ ही छप्पन भोग एवम 151 पूजा थाली से आरती की गए ।। उज्जैन से पधारे पंडित विशेष रूप से मौली धागा बांधने के लिए पधारे जिनके द्वारा सभी भक्त जनों को मौली धागा बांधा गया।
संध्या को मंदिर परिसर मै कोलकाता से पधारे मशहूर भजन गायक राज पारीक द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई ।जिसमें सभी भक्तगण द्वारा भजनों का रसपान किया । कार्यक्रम को व्यवस्थित संचालन के लिए सभी समितियां अपना कार्य संपादित कर रही है सवामणी प्रसाद अर्थव्यवस्था पंडाल पूजा भोजन निशान यातायात भजन प्रचार प्रसार फूल आदि सभी समितियां एक दूसरे से सामंजस बनाकर लगातार कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी रही ।