‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) विनर एमसी स्टैन (MC Stan) के जीत के बाद से ही हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है. वहीं, अब एमसी स्टैन (MC Stan) ने एक और रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. कुछ दिन पहले एमसी स्टैन ने विनिंग पोस्ट के लाइक्स से विराट कोहली का रिकॉर्ड ब्रेक किया था, तो वहीं शो जीतने के बाद एमसी स्टैन पहली बार इंस्टाग्राम पर लाइव आए और इस लाइव में उन्होंने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं.
एमसी स्टैन (MC Stan) शो जीतने के बाद करीबन 10 मिनट के लिए इंस्टाग्राम लाइव आए थे. इस दौरान एमसी स्टैन (MC Stan) ने अपने नए गाने को हल्का सा गुनगुनाया और इंस्टा लाइव में देखते ही देखते इतने सारे फैंस और सेलेब्स जुड़ गए कि एक बार फिर से एमसी स्टैन ने नया रिकॉर्ड बनाया है.
541K लाइव व्यूज
एमसी स्टैन (MC Stan) के सोशल मीडिया लाइव पर 10 मिनट के अंदर 541K व्यूज हो गए थे. चंद मिनटों में इतने ज्यादा व्यूज होने वाले एमसी स्टैन पहले भारतीय सेलिब्रिटी बन गए हैं. यहां तक कि अपने इस नए रिकॉर्ड से एमसी स्टैन ने शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है. शाहरुख खान के इंस्टा लाइव पर करीबन 255K व्यूज आते हैं. इतना ही नहीं बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को भी काफी ज्यादा मार्जन से पीछे छोड़ दिया है.
दुनिया के टॉप 10 लाइव में शामिल हुआ एमसी स्टैन का लाइव
एमसी स्टैन जीतने के बाद जैसे ही पहली बार चंद मिनटों के लिए इंस्टा लाइव आए, तो उन्होंने इतिहास रच दिया. यहां तक कि एमसी स्टैन (MC Stan) का इंस्टा लाइव दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टॉप 10 लाइव में शुमार हो गया. यहां तक कि इस इंस्टा लाइव को क्रिस्टीनो रोनाल्डो, ड्रेक, निक्की मिनाज और बीटीएस मेंबर्स Jungkook और Taehyung के भी लाइक्स मिले.
पैन इंडिया टूर का किया एनाउंस
रैपर और ‘बिग बॉस 16’ विनर एमसी स्टैन (MC Stan) ने पैन इंडिया टूर का एनाउंस किया. रैपर के पैन इंडिया टूर का एनाउंस करते ही मुंबई और पुणे के टिकट कुछ मिनटों में ही सारे बिक गए. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बिग बॉस से पहले और बाद में एमसी स्टैन की पॉपुलैरिटी कितनी ज्यादा बढ़ गई है.