कोरिया. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत शनिवार को कोरिया पहुंचे. यहां उन्होंने सोनहत ब्लॉक के मेंड्रा ग्राम स्थित हसदेव उदगम में भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा की. इस बीच उन्होंने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि ‘अभी तो गुलाब कमरो दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हैं, लोगो का आशीर्वाद मिलेगा तो अगली बार मंत्री के रूप में गुलाब कमरो आपके बीच आएगा और मैं आउंगा.’
इतना ही नहीं चरणदास महंत ने कहा कि जितना काम एक नंबर विधानसभा क्षेत्र में हुआ है, उतना काम किसी विधानसभा में नहीं हुआ है. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने ये भी कहा कि गुलाब कमरो को भी आपका का आशीर्वाद मिलना चाहिए. क्योंकि उसने गरीबो के लिए बहुत काम किया है, बच्चों की सेवा की है, आदिवासियों की सेवा की है.
महंत ने कहा कि यही कामना है कि अगली बार फिर से सरकार बनें और आपके विधायक ही यहां से कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल हों. बता दें कि महंत शनिवार को मेंड्रा पहुंचे थे. यहां उन्होंने शिवजी की पूजा के साथ सोनहत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनोग्राफी मशीन का लोकार्पण भी किया. इस दौरान कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, विधायक गुलाब कमरो समेत तमाम जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे.