इस बार की हज यात्रा में 12 वर्ष और उससे कम उम्र के बच्चों के लिए हज यात्रा पर सऊदी अरब सरकार के निर्णय के उपरांत केंद्र सरकार ने सर्कुलर जारी कर रोक लगा दी है।
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के चेयरमैन मोहसिन रजा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने एक बयान में का है कि हज यात्रा 2023 में 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के आवेदन स्वतः निरस्त समझे जाएंगे। यह निर्णय स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक सुरक्षा के मद्देनजर सऊदी अरब सरकार द्वारा लिया गया है।