कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले (Katni) में एक नवजात का शव (newborn dead body) मिलने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। वहीं मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, कोतवानी थानांतर्गत मोहन घाट के पास रहवासियों ने सुबह 10 बजे एक नवजात बच्चे का शव देखा। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। शव एक दिन का बताया जा रहा है।
टीआई अजय सिंह ने बताया कि मोहन घाट से एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि एक नवजात का शव पड़ा है। जिसकी सूचना पर स्टाफ को मौके पर भेजा, जहां नवजात हमें मृत अवस्था में मिला। ऐसा लग रहा है कि आज ही बच्चे की डिलीवरी हुई है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस निर्दयी मां की तलाश में जुट गई है।