इंटरनेट डेस्क। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। वो कभी कभी तो ऐसे बयान दे जाते है जिसके लिए उनसे माफी तक मांगने की मांग की जाती है। हालांकी आज वो कोई बयान को लेकर सुर्खियों में नहीं बल्कि उनके दिल्ली आवास पर हमला हुआ है जिसकों लेकर चर्चा में है।
खबरों की माने तो दिल्ली के अशोका रोड स्थित ओवैसी के आवास पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया है। हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी की तरफ से दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसके बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए है। साथ ही पुलिस के अधिकारी मौके से सबूत जुटाने की कोशिश में है।
खबरों की माने तो असदुद्दीन ओवैसी जब दिल्ली स्थित अपने आवास पर लौटे तो पाया कि उनके आवास पर पत्थर फेंके गए हैं। उपद्रवियों ने उनके आवास पर पथराव किया और खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। शीशे टूटे हुए और चारों ओर पत्थर पड़े हुए पाए गए है।