रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय की कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी ने प्रदेश की सियासत में गर्मी पैदा कर दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस छापेमारी पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस महाधिवेशन की तैयारी में जुटे हमारे साथियों को इस तरह से रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते हैं. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और एक विधायक सहित मेरे कई साथियों के घरों पर आज ईडी ने छापा मारा है. चार दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है. तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सफलता से और अडानी की सच्चाई खुलने से भाजपा हताश है. यह छापा ध्यान भटकाने का प्रयास है. देश सच जानता है. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.