रायपुर। मोर आवास मोर अधिकार योजना के आंदाेलन के तहत आज भाजपा मंत्री रविन्द्र चौबे के बंगले का घेराव करेगी। जिला भाजपा ने अध्यक्ष जयंती भाई पटेल के नेतृत्व में रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डो में पहले नुक्कड़ सभाएँ की एवं स्टॉल लगाकर वंचित हितग्रहियों से फॉर्म भरवाए एवं उनकी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने आक्रामक मोड में है मोर आवास मोर अधिकार रोक के रखे हे भूपेश सरकार के नारों के साथ रायपुर शहर जिला की 3 विधानसभाओं जहाँ काँग्रेस विधायक है का घेराव किया जा चुका है जिसमे हजारों की संख्या में वंचितों ने एवं जिनका अल्प भुगतान हुआ है ऐसे लोगो ने फॉर्म इसी आशा के साथ भरा है कि भाजपा आएगी पक्का मकान दिलाएगी ज्ञात हो कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मोर आवास मोर अधिकार रोक रखे हे कांग्रेस सरकार का नारा लोकसभा में दिया था एवं प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना भी साधा था ।
जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने कहा कि 14 फरवरी से हमने मोर आवास मोर अधिकार के वंचित हितग्रहियों की मांग को लेकर को हमने विधानसभा वार कांग्रेस विधायकों के निवास घेराव की शुरुवात की जिसमे सर्वप्रथम उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा का निवास घेराव किया गया , उसके पश्चात ग्रामीण , फिर पश्चिम और अब आखिर कार्यक्रम आज छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री रविन्द्र चौबे के निवास का घेराव किया जाएगा। हम सभी भाजपा कार्यकर्ता जिला कार्यकर्ताओ के साथ सैकड़ों वंचित हितग्रहियों का समूह सहित मंत्री निवास घेर कर ” मोर आवास मोर अधिकार ” के लिए अपनी आवाज बुलंद करेंगे अब समय आ गया है कि जनता कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष के पश्चात अब सरकार के आंकलन करे एवं दिशाहीन निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने अपना अधिकार मांगने भाजपा के साथ खड़े हो , उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने प्रदेशभर के लगभग 16 लाख गरीबों के सपनों को पूरा नहीं होने दिया। हम सभी वंचित हितग्राहियों को भरोसा दिलाते हैं कि भाजपा सरकार आते ही हर गरीब के सर पर छत का वादा हमारी भाजपा सरकार पूरा करेगी गरीब की मुख्य चिंता होती है उसके सर पर एक पक्की छत जिससे वह किसी भी मौषम की मार से अपने और अपने परिवार के बचाव हेतु निश्चिंत रहे भुपेश सरकार ने ऐसे सपने पालने वाले लाखों लोगों के साथ 4 साल मात्र राजनीतिक दुराग्रह के चलते छल किया एवं उन्हें वंचित रखा
केंद्र सरकार राज्यांश के सहयोग से गरीबो के आवास निर्माण की महत्वाकांक्षा को पूर्ण करने शानदार योजना लाती है परन्तु वह भी राजनीति दुराग्रह की बलि चढ़ जाती है ऐसे में प्रदेश के हजारों लाखों वंचितों के हित मे आवाज उठाना हमारा नैतिक कर्तव्य है ।