भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद सबसे ज्यादा चर्चा केएल राहुल की फॉर्म को लेकर हो रही है। कई पूर्व क्रिकेटर्स के बीच इस मुद्दे को लेकर तकरार भी देखने को मिली, तो कईयों ने केएल राहुल को सपोर्ट करने की अपील की है। केएल राहुल का रेड बॉल क्रिकेट में पिछली 10 पारियों में सर्वोच्च स्कोर 23 रन है। राहुल के पास टैलेंट है, लेकिन 47 टेस्ट मैच में 33.44 का औसत उनके लिए सिरदर्द बन गया है। इस बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत ने केएल राहुल के क्लास की तुलना ‘रोल्स रॉयस’ से करते हुए कहा कि वह भी उसके फैन हैं, लेकिन अभी उन्हें क्रिकेट के मैदान से कुछ समय दूर रहने की जरूरत है।
कृष्णमाचारी श्रीकांत ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ”मैं राहुल की क्लास का जबरदस्त प्रशंसक हूं। बल्कि मैं उसे रोल्स रॉयस बुलाता हूं… लेकिन उसके लिए अभी चीजें सही नहीं हो रही हैं। अगर मैं मुख्य चयनकर्ता होता, मैं उसके पास गया होता और उसे कुछ समय के लिए ब्रेक लेने के लिए कहता।”
2011 विश्व चैंपियन टीम के मुख्य चयनकर्ता रहे श्रीकांत ने शुभमन गिल को लेकर भी अपनी राय दी है। उन्होंने कहा, ”राहुल के प्रति सम्मान है, लेकिन अब शुभमन गिल के खेलने का समय है। आप एक ऐसे खिलाड़ी को इंतजार नहीं करवा सकते जो अपने करियर के सबसे सुनहरे फॉर्म में हैं।”
भारतीय चयन समिति ने दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दो टेस्ट मैच और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में केएल राहुल को जगह दी गई है, लेकिन इसकी उम्मीद काफी कम है कि तीसरे टेस्ट में केएल राहुल को मौका मिलेगा। क्योंकि शुरुआती दो टेस्ट मैच में राहुल के बल्ले से रन नहीं निकले हैं।